झाँसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

आज दिनांक 21.06.2022 को, "मानवता के लिए योग" की थीम के साथ पूरे उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसी विषय पर झाँसी मंडल के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया।

मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया | इसके पश्चात  मंडल रेल प्रबन्धक ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को योग शपथ दिलाई ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम कोणार्क से माननीय रेल मंत्री के संदेश एवं कार्यक्रम एवं तदोपरांत माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का सजीव प्रसारण किया गया।  तत्पश्चात योगाचार्य श्री किशोरी लाल द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग प्रोटोकाल के अन्तर्गत योग का अभ्यास कराया गया

यह संपूर्ण कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता के समन्वयन  में संचालित हुआ।   इस  अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सहित  अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी) श्री दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फा) श्री विवेक मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रबिन्द्र प्रसाद,  मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी ।। श्री जी.पी. मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव तथा अन्य विभागों के शाखा अधिकारियों सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनो / डिपों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का ट्विटर, कू और व्हाट्सएप आदि जैसे सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करके कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया।