नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

कुछ रेलसेवाएं नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी

उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर राजपुरा - बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य छिन्तानवाला व नाभा स्टेशनों पर नॉन इण्टलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :- रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से )

1. गाडी संख्या 14525, अम्बाला - श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.01.23 से 24.01.23 तक रद्द रहेगी ।

2. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर - अम्बाला रेलसेवा दिनांक 15.01.23 से 24.01.23 तक रद्द रहेगी ।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से )

1. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर - अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 15.01.23 से 24.01.23 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14736, अम्बाला - श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 16.01.23 से 25.01.23 तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला - बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी

1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर - ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 14.01.23 से 23.01.23 तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी ।

2. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश - बाडमेर रेलसेवा दिनांक 14.01.23 से 23.01.23 तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

3. गाडी संख्या 14711, हरिद्वार - श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.01.23 से 24.01.23 तक हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी ।

4. गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर - हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 15.01.23 से 24.01.23 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी ।