मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ललितपुर रेलवे स्टेशन तथा आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण

दिनांक:24.02.23 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के ललितपुर स्टेशन का दौरा किया गया | ललितपुर स्टेशन के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किये जाने हेतु गहन निरीक्षण किया गया |

निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष सहित अन्य विभागाध्यक्ष द्वारा स्टेशन बिल्डिंग के फसाड के सुन्दरीकरण कार्य पर समीक्षा की, जिसमें स्टेशन भवन को नयी प्रकार की फसाड़ लाइटिंग से सजावट की  व्यवस्था शामिल की गयी है |

सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकास के क्रम में,  क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण, सर्केलेटिंग क्षेत्र में टॉयलेट का निर्माण के साथ-साथ एक सुन्दर फव्वारे का संस्थापन कार्य कराने की योजना बनायी गयी |

इसके अतिरिक्त पोर्टिको का निर्माण, सेल्फी पॉइंट का संस्थापन, गाड़ियों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को आरामदायक एहसास हेतु प्रतीक्षालय में नए व आरामदायक फर्नीचर की उपलब्धता, परदे से सजावट आदि के साथ, प्रतीक्षालय का उच्चीकरण तथा नए बड़े आधुनिक सुविधायुक्त रिज़र्व लाउन्ज के निर्माण की योजना बनायीं गयी |

उक्त सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन पर एक अतिरिक्त FOB का निर्माण कार्य भी जायजा लिया । स्टेशन पर सुविधाओं के दृष्टिकोण से नए ट्रू कलर LED कोच कम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से रेलगाड़ियों के आवागमन की सूचना का प्रसारण किया जायेगा |

पानी पीने हेतु वाटर-बूथ को और भी सुविधाजनक व सुन्दरीकृत किया जायेगा। दिव्यांग जन हेतु उपलब्ध टॉयलेट की बेहतरी करते हुए और सुविधाजनक बनाया जायेगा  |

श्री आशुतोष ने रेलवे आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा बेहतरी हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये | मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित विभागाध्यक्षों   के साथ  सम्पूर्ण सौंदर्यीकरण और  उच्चीकरण तथा विकास कार्य की समीक्षा की गयी |

ज्ञात हो की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 30 स्टेशनों का  उच्चीकरण तथा  विकास किया जाना है उनमें  ललितपुर स्टेशन भी है| निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष ने स्टेशन पर बनी नई बिल्डिंग का भी जायजा लिया।मीडिया से बातचीत में देवगढ़ आर ओ बी के रेलवे कार्य को 15मार्च तक पूर्ण करने के बारे में बताया।

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति)  श्री डी पी गर्ग,  वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री  अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर श्री नितिन गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) कपिल गोयल, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह  सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे