जबलपुर से ऊधमपुर तथा अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए चलेंगी समर स्पेशल रेलगाड़ियां

रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने जबलपुर- ऊधमपुर के बीच रेलगाड़ी संख्या  01449/01450 तथा 09493 अहमदाबाद -गोरखपुर (एक फेरा) समर स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-

01449/01450 जबलपुर- ऊधमपुर-जबलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

01449 जबलपुर- ऊधमपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10.07.2023. से 31.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से साँय 04.45 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन साँय 07:00 बजे ऊधमपुर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 01450 ऊधमपुर-जबलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 11.07.2023. से 01.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को ऊधमपुर से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन प्रात: 04.45 बजे जबलपुर पहूँचेगी |                 

वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सिहोरा रोड , कटनी मुड़वारा , दमोह, सागर , मलखेड़ी , वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ,  ग्वालियर ,आगरा कैंट , मथुरा , नई दिल्ली, पानीपत ,अम्बाला कैंट , लुधियाना , जलंधर कैंट .पठानकोट कैंट  तथा जम्मू तवी स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |

 

09493 अहमदाबाद -गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)

09493 अहमदाबाद -गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.07.2023 को अहमदाबाद से सुबह 09.50 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन साँय 05.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।

शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में साबरमती बीजी , महेसाना ,पालनपुर , आबू रोड ,फालना , अजमेर, किशनगढ़, जयपुर ,गांधीनगर जयपुर , दौसा, बांदीकुई, भरतपुर ,अछनेरा, मथुरा जं०, हाथरस सिटी , कासगंज जं०, फ़र्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज , कानपुर सेंट्रल, लखनऊ , बाराबंकी, गोंडा , बस्ती तथा खलीलाबाद  स्‍टेशनों पर रूकेगी ।

Source- NR