मुंबई- सोलापुर और सोलापुर-तिरुपति के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन और पुणे-अमरावती के बीच द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का विस्तार

रेलवे ने त्योहारों के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-सोलापुर और सोलापुर- तिरुपति के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन और पुणे- अमरावती के बीच द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन को कर्मचारी गुई चलाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नानुसार है:

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल (18 ट्रिप)

दिनांक 26.7.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01436 एलटीटी-सोलापुर विशेष को दिनांक 028 2023 से 27.9.2023 तक का विस्तार दिया गया है।

दिनांक 25.7 2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01435 सोलापुर-एलटीटी विशेष को दिनांक 01.8.2023 से 26.9.2023 तक का विस्तार दिया गया है ।

सोलापुर - तिरुपति साप्ताहिक विशेष (18 ट्रिप)

दिनांक 27.7.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01437 सोलापुर - तिरुपति विशेष को दिनांक 03.8.2023 से 28.9.2023 तक का विस्तार दिया गया है ।

दिनांक 28.7 2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01438 तिरूपति-सोलापुर विशेष को दिनांक 04.8.2023 से 29.9.2023 तक का विस्तार दिया गया है ।

पुणे- अमरावती द्वि-साप्ताहिक विशेष (34 यात्राएँ)

दिनांक 30.7.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01439 पुणे-अमरावती विशेष को दिनांक 04.8.2023 से 29.9.2023 तक का विस्तार दिया गया है ।

दिनांक 31.7. 2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01440 अमरावती-पुणे विशेष को दिनांक 05.8.2023 से 30.9.2023 तक का विस्तार दिया गया है।

उपर्युक्त विशेष ट्रेनों की संरचना एवं ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

आरक्षण विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।

उपर्युक्त विशेष ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.engquiry.Indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।