बरेका में विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत ब्लाक एवं इंजन डिवीजन के कार्यालय में साफ-सफाई हेतु श्रमदान कर दिया गया स्वच्छता जागरुकता का संदेश ।

रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में दिनांक 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना के सभी कार्यालयों एवं कर्मशालाओं में स्वच्छता और लंबित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 15 सितंबर 2023 से ही कर दी गयी है। साथ ही प्रारंभिक चरण के दौरान स्वच्छता प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों की पहचान भी की गयी है।

मुख्य अभियान 2 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ और 31 अक्टूबर, 2023 तक निरंतर जारी रहेगा। इस श्रृंखला में दिनांक 02 अक्टूबर से अब तक संरक्षा विभाग, सर्विस इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय जिसमें प्लांट, टूलिंग एवं स्पेयर सेल आफिस, लोको डिवीजन के कार्यालय जिसमें प्लानिंग, पी.पी.सी, प्रोग्रेस एवं लोको कारखाना आफिस और दिनांक 09 अक्टूबर को ब्लाक एवं इंजन डिवीजन एवं बरेका प्रशासन भवन के कार्यालयों की साफ-सफाई, पुराने रिकार्ड, अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर का निस्तारण करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक शिकायतों का प्रभावी निपटान, स्क्रैप का निपटान, फाइलों की छटाई और अन्य स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर केंद्रित है। विदित हो की बरेका में स्वच्छता पखवाड़ा-23 का सफलतापूर्वक आयोजन दिनांक 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य किया गया था।

एक समर्पित टीम द्वारा विशेष अभियान-3.0 की दैनिक प्रगति की निगरानी की जा रही है, और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा बनाए गए एससीपीडीएम पोर्टल पर दैनिक डाटा को अपलोड किया जा रहा है। सभी कार्यालयों, विभागों द्वारा इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया जा रहा है और इसे स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया की सहायता से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Source- BLW