प्रयागराज जंक्शन पर रेल यात्रियों को जल्द ही मिलेगी स्लीपिंग पॉडस कि आधुनिक सुविधा।

प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इसी क्रम में प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रिओं की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्लीपिंग पॉडस की सुविधा प्रारम्भ होनी वाली है, इन पाड्स को रेल यात्रिओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा, जिसमें यात्री आराम से सो सकेंगे, अपने आवश्यक कार्यों को भी पॉडस के अंदर ही कर सकेंगे|  रेल यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी वहां मौजूद रहेंगी| आपको बता दें स्लीपिंग पॉडस एक कैप्सूल नुमा छोटे कमरे कि तरह से होता जिसमें रेल यात्री बुकिंग करके उसका उपयोग कर सकते हैं|

रेल यात्रियों को कुल मिलाकर एक नयी और उन्नत तकनीक वाली सुविधा का अलग अनुभव मिलेगा, जिसमें कम जेब खर्च पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी| स्लीपिंग पॉड्स सेवा से सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को होगा, जो लंबी यात्री के बाद स्टेशन पर आकर रुकते हैं या वे यात्री जो ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर इंतजार करते हैं |

आपको बता दें कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 134 सिंगल पोड ,16 कपल पोड , 04 फॅमिली पोड (ओल्ड बुकिंग कार्यालय) सिविल लाइन साइड बनाने का करार रेलवे द्वारा किया गया है, और इसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाला है| 

सुविधा की बात करें तो यह पुरी तरह आधुनिक सुविधा से लैस पोड्स होंगे, जो पुरी तरह वातानुकूलित होंगे | इसके अतिरिक्त इन पाड्स की सुविधा लेने वालों के लिए क्लॉक रूम, रिसेप्शन बूथ, वाशरूम /टॉयलेट एवं हाउस पेंट्री सर्विस की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी |