संरक्षा को बढ़ावा देने में इंजीनियरिंग एवं एस एंड टी विभाग का सराहनीय योगदान।

पश्चिम मध्य रेलवे के लगभग 3000 से भी अधिक रूट कि.मी. के ट्रैक के अनुरक्षण एवं गाड़ियों के सुरक्षित सञ्चालन कार्य की जिम्मेदारी को इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बड़ी तत्परता से निभाया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में इंजीनियरिंग एवं एस एंड टी विभाग द्वारा समय समय पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सघन संरक्षा अभियान चलाकर रेल सञ्चालन को और भी बेहतर करने के कई कदम उठाये गए हैं।

इसी कड़ी में गाड़ियों के गति में बढ़ोतरी के साथ सुरक्षित संचालन को ध्यान में रखते हुए पमरे द्वारा ट्रैक टर्न आउट एवं क्रासिंग पर सामान्य स्विच के स्थान पर थिक वेब स्विच लगाये जाने की शुरुआत की गयी है एवं तीव्रता से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। माह अक्टूबर 2023 में पमरे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 15 नग थिक वेब स्विच लगाये गए एवं इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में संचयी रूप से 129 नग थिक वेब स्विच लगाये जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि थिक वेब स्विच की ओपनिंग सामान्य स्विच की ओपनिंग से अधिक होने के कारण ट्रेन और भी सुरक्षित एवं अधिक गति से टर्न आउट से पास हो जाती है

इसके साथ-साथ इस वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह में पमरे द्वारा 03 समपार फाटकों को बंद किया है एवं इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में पमरे द्वारा अब तक संचयी रूप से 12 समपार फाटकों को बंद कर यात्रियों एवं रोड यूजर्स की सुरक्षा एवं संरक्षा को और भी दुरुस्त करने का कार्य किया गया है। इसी कड़ी में अक्टूबर माह में 02 स्टेशन बिल्डिंग पर आर.आर.आई./ पैनल/इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 14 स्टेशन बिल्डिंग पर आर.आर.आई./ पैनल/इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग स्थापित किये जा चुके हैं। इससे रेल गाड़ियों के सञ्चालन को और भी अधिक तेज एवं सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

Source- WCR