क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र/ सूबेदारगंज में आपदा प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन ।

दिनांक 09.01.2024 को रेलवे के संरक्षा विभाग के टीम की तरफ से रेलवे सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में आगरा, झांसी मंडलों एवं मुख्यालय से आए रेलवे सुरक्षा बल के कुल-55 प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूक किया गया। 

उक्त व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य रे.सु.बल को आपदा प्रबंधन के दौरान बल की भूमिका एवं Do's/Don't के बारे में निम्न विषयो पर बताया गया:

  • रेलवे आपदा क्या है,कितने तरह की होती है तथा  इसका रेलवे द्वारा क्या प्रबन्ध किया गया है।
  • रेलवे में दुर्घटना किसे कहते है,तथा कितने तरह की होती हैं।
  • रेलवे में दुर्घटना होने पर रेल सुरक्षा बल की क्या-क्या कर्तब्य है।
  • रेल दुर्घटना होने पर रे.सु.बल द्वारा भीड़ कैसे नियंत्रित करते है।
  • प्रयागराज संरक्षा-विभाग से श्री सुनील चौहान संरक्षा-सलाहकार ने क्लास,स्लाइड,वीडियो के माध्यम से विस्तार से बताया।
  • प्रयागराज संरक्षा-विभाग से श्री सुनील चौहान संरक्षा-सलाहकार ने क्लास,स्लाइड, वीडियो के माध्यम से विस्तार से बताया।

रे.सु.बल.के श्री राजकुमार, निरीक्षक, सहायक सुरक्षा आयुक्त, कृते प्रधानाचार्य / क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र / सूबेदारगंज,  प्रयागराज भी उपस्थित थे।