छोटी-छोटी जानकारियां बड़ी दुर्घटना को टाल सकती हैं: मंडल रेल प्रबंधक ।

दिनांक: 10.01.24 को मंडल रेल प्रबंधक, झांसी कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक वृहद अग्निशमन जागरूकता मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित कार्यालय के समस्त अधिकारी गण, लिपिक वर्ग व कर्मचारी गणों को आग के प्रकार, आग से बचने के विभिन्न तरीके मौखिक व प्रयोगात्मक ढंग से बताए गए I इस दौरान बताया गया की आग लगने पर सर्वप्रथम ऑक्सीजन का प्रवाह रोकना चाहिए, “आग को भूखा मारकर उसे बुझाया जा सकता है” जैसे सरल भाषा का प्रयोग करते हुए, आग बुझाने हेतु विस्तार पूर्वक समझाया गया ।

उक्त अवसर पर फायर सर्विस झांसी से मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय, रामकेश शुक्ला, जगत सिंह, अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,गजेंद्र चौहान ,नरेंद्र मिश्रा तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से मुख्य वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अमित कुमार तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारी गण व कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मॉकड्रिल का संचालन वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा व आभार सीनियर डीएसओ अतुल यादव ने व्यक्त किया।