लोकसभा अध्यक्ष ने डकनिया एवं कोटा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति का लिया जायजा ।

माननीय लोकसभा अध्यक्ष / सांसद कोटा-बून्दी श्री ओम बिरला ने दिनांक 12 जनवरी को विश्वस्तरीय तर्ज पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ डकनिया तलाव एवं कोटा स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया।

उल्लेखनीय हैं सम्पूर्ण भारतीय रेल में अमृत स्टेशन योजना के तहत 1200 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल के 17 स्टेशनों को कुल 356.85 करोड़ रूपये की लागत से उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसमे मंडल का सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भवानी मंडी, बारां, छबरा गुगोर, झालावाड सिटी, चौमहला, शामगढ़, मांडलगढ़, भरतपुर, बयाना, श्री महावीर जी, हिंडौन सिटी, रामगंज मंडी, बून्दी, विक्रमगढ़ आलोट एवं गरोठ स्टेशन शामिल है। इसके अतिरिक्त डकनिया तलाव एवं कोटा रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय तर्ज पर पुनर्विकास कार्य क्रमशः 111.18 करोड़ एवं 207.63 करोड़ की लागत से तीव्रता के साथ किया जा रहा है। डकनिया के पुनर्विकास कार्य को 05 नवम्बर 2024 तक एवं कोटा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 29 अप्रैल 2025 तक है।

माननीय लोकसभा स्पीकर ने डकनिया एवं कोटा स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी के माध्यम से जानकारी ली। रेलवे अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त दोनों स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के बारे में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से भी संवाद किया, और साथ ही मीडिया कर्मियों से प्रेसवार्ता कर भविष्य में डकनिया एवं कोटा स्टेशन पर मुहैया की जाने वाली यात्री सुविधाओं पर चर्चा की।

इस दौरान डीआरएम श्री मनीष तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (स्टेशन डेवपलमेंट), मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Source- WCR