दिसम्बर माह तक गुड्स ट्रैफिक से 4100 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व अर्जित ।

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय 2023-24 वर्ष के अप्रैल से दिसम्बर यानि नौ माह तक 4136 करोड़ 19 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3877 करोड़ 79 लाख रूपये की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह में तीनों मण्डलों में माल यातायात राजस्व इस प्रकार है :-

  • जबलपुर मण्डल ने 2641 करोड़ 99 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2403 करोड़ 60 लाख रूपये की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।
  • भोपाल मण्डल ने 775 करोड़ 98 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 772 करोड़ 66 लाख रूपये की तुलना में लगभग 0.5 प्रतिशत अधिक है।
  • कोटा मण्डल ने 718 करोड़ 22 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 701 करोड़ 53 लाख रूपये की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।

Source- WCR