अजमेर-मदार के मध्य रेल अवपथन के कारण रेलसेवाएं प्रभावित।

रेलसेवाओं के संचालन में परिवर्तन कुछ इस प्रकार है:

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएँ:

1. गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस जो दिनांक 17.03.24 को उदयपुर से रवाना हुई है, वह रेलसेवा वाया अजमेर बाईपास लाइन से आदर्श नगर-मदार (अजमेर स्टेशन को छोड़कर) होते हुए संचालित की गई है।

2. गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस जो दिनांक 17.03.24 को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना हुई है, वह रेलसेवा वाया अजमेर बाईपास लाइन से दौराई-मदार (अजमेर स्टेशन को छोड़कर) होते हुए संचालित की गई है।

3. गाड़ी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस जो दिनांक 17.03.24 को इंदौर से रवाना हुई है, वह रेलसेवा वाया अजमेर बाईपास लाइन से आदर्श नगर-मदार (अजमेर स्टेशन को छोड़कर) होते हुए संचालित की गई है।

4. गाड़ी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस जो दिनांक 17.03.24 को अहमदाबाद से रवाना हुई है, वह रेलसेवा वाया अजमेर बाईपास लाइन से दौराई-मदार (अजमेर स्टेशन को छोड़कर) होते हुए संचालित की गई है।

रद्ध रेलसेवाएं (दिनांक 18.03.24 को)

  1. गाड़ी संख्या 19605, मदार-उदयपुर रेलसेवा।
  2. गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा।
  3. गाड़ी संख्या 09608, पुष्कर-अजमेर रेलसेवा।