पमरे ने 7600 करोड़ रूपये से अधिक का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया।

वितीय वर्ष के ग्यारह माह यानि अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 7670 करोड़ 91 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 7095 करोड़ 65 लाख से 08 प्रतिशत से अधिक है। अकेले फरवरी माह की बात करें ती पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 746 करोड़ 89 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में पाप्त राजस्व रुपये 684 करोड़ 52 लाख से लगभग 9 प्रतिशत अधिक है।

इस तरह यदि मद वाइस आय पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के ग्यारह माह यानी अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक पमरे ने यात्री यातायात से रुपये 2137 करोड़ 40 लाख, माल यातायात से रुपये 5199 करोड़ 55 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 149 करोड 48 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 184 करोड 48 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है। इस प्रकार मद वाइस अकेले फरवरी माह की बात करे तो पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 186 करोड़ 37 लाख, माल यातायात से रुपये 515 करोड़ 60 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 12 करोड़ 51 लाख एवं विविध आय यानि संडी से रुपये 32 करोड़ 41 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया ।

पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृ‌द्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Source - WCR