सीएसएमटी-मऊ-सीएसएमटी के मध्य दो ट्रिप चलेगी समर स्पेशल ट्रेन।

रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस- मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01079 सीएसएमटी-मऊ स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 10.04.2024 एवं 01.05.2024 को सीएसएमटी स्टेशन से रात 22:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटारसी दोपहर 13:05 बजे, भोपाल 15:55 बजे, बीना 17:45 बजे और तीसरे दिन 11:10 बजे मऊ स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01080 मऊ-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 12.04.2024 एवं 03.05.2024 को मऊ स्टेशन से दोपहर 13:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रातः बीना 06:10 बजे, भोपाल 10:45 बजे, इटारसी 12:35 बजे और तीसरे दिन मध्य रात्रि 00:40 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुँचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़ जंक्शन, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर, शाहगंज एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Source - WCR